UP election 2022: First Phase में 58 सीटों पर Voting जारी, ये है गुणा-गणित | वनइंडिया हिंदी

2022-02-10 476

Voting is going on in 58 assembly seats in 11 districts in the first phase today. In these 58 seats, voters are deciding the fate of 623 candidates, including independents, through EVMs. There is an interesting contest this time in all these assembly seats. BJP did not trust the 19 MLAs who won the victory in the last elections and 4 candidates who lost. Rather, new faces have been fielded in their place in this election battle.BJP has also bet this time on three such candidates who had contested on BSP ticket in the last assembly elections. Out of 58 seats, SP is trying its luck on 28 seats and RLD 29 seats. BSP won the 2017 assembly elections. Except for the two MLAs who won the election, the candidates have changed in all the remaining 56 seats.This time Congress is contesting alone. It has fielded its candidates in all 58 seats. The fate of the candidates will also be decided by the distribution or scattering of Muslim votes in the elections being held today for the first phase.

यूपी में आज पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.इन 58 सीटों पर निर्दलीयों समेत 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटर EVM के जरिए कर रहा है.इन सभी विधानसभा सीटों पर इस बार बड़ा रोचक मुकाबला है.बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले 19 विधायकों और 4 हारने वाले उम्मीदवारों पर इस बार भरोसा नहीं किया.बल्कि उनकी जगह इस बार के चुनावी रण में नए चेहरों को उतारा गया है.बीजेपी ने तीन ऐसे उम्मीदवारों पर भी इस बार दांव लगाया है जो पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे.58 सीटों में से सपा 28 सीटों और आरएलडी 29 सीटों पर किस्मत आजमा रही है.बीएसपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले दो विधायकों को छोड़कर बाकी सभी 56 सीटों पर प्रत्याशियों को बदला है.इस बार कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है.उसने सभी 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले महिला उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी है.इस बार सबसे ज्यादा महिलाओं को मौका कांग्रेस ने दिया है.पहले फेज के लिए आज हो रहे चुनाव में मुस्लिम वोटों के बंटने या बिखरने से उम्मीदवारों की किस्मत भी तय होगी.

#upelection2022 #firstphasevotinginup #oneindiahindi

up election 2022, first phase voting in up, in UP 11 districts voting continuous, muslim candidates in 1st phase up election, sp rld alliance in up election, akhilesh yadav, jayant chaudhar, cmyogi, priyanka gandhi in UP, यूपी चुनाव 2022, यूपी चुनाव का पहला चरण आज, 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, यूपी में पहले चरण के चुनाव में क्या समीकरण, यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires